Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज ने किया कोहली का अपमान, क्रिकेट फैन्स हुए नाराज

4 नवंबर (CRICKETNMOR)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर  मौजूदा समय के अपनी पसंद के टॉप 5 बल्लेबाजों का खुलासा किया है। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 04, 2016 • 00:48 AM
ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज के नजर में कोहली की बल्लेबाजी में वो बात
ऑस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज के नजर में कोहली की बल्लेबाजी में वो बात ()
Advertisement

4 नवंबर (CRICKETNMOR)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर  मौजूदा समय के अपनी पसंद के टॉप 5 बल्लेबाजों का खुलासा किया है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

मिचेल जॉनसन ने अपनी ट्वीटर अकाउंट कर मनपसंद  5 बल्लेबाजों की सूची बनाई है। हैरानी की बात ये है कि मिचेल जॉनसन की इस लिस्ट में कोहली को जगह नहीं दी गई है लेकिन भारत के महान कप्तान में से एक धोनी को नंबर वन पर मिचेल जॉनसन ने लिस्ट में जगह दी है।

Trending


मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

धोनी के अलावा मिचेल जॉनसन ने एबी डीविलियर्स, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को अपनी टॉप 5 लिस्ट में शामिल किया है।

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

मिचेल जॉनसन के इस लिस्ट में कोहली के नाम का होना कई क्रिकेट फैन्स को अच्छा नहीं लगा। कई क्रिकेट फैन्स ने जब ट्वीट पर कोहली और आमला के बारे में उनकी राय जाननी चाही तो जॉनसन ने एक फैन्स के जबाव में केवल आमला के बारे में लिखा और कहा कि मैं कैसे भूल सकता हूं आमला के बारे में। आमला एक क्लास खिलाड़ी है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?

लेकिन हैरानी की बात है कि जब पूरा वर्ल्ड कोहली की बल्लेबाजी से मोहित हो गया है तो मिचेल जॉनसन क्यों नहीं।

टीन का घर में रहता है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, प्रधानमंत्री ने गिफ्ट किया नया घर

मिचेल जॉनसन के कोहली को नजरअंदाज करने पर कई फैन्स ने यहां तक कयास लगाए हैं कि जॉनसन और कोहली कई बार मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दिए थे यही कारण है कि जॉनसन ने कोहली को नजर अंदाज किया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS