किंग कोहली ने तोड़ा टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, गावस्कर को छोड़ा पीछे
12 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश की टीम राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर 687 रनों के सामने अपनी पहली पारी में 388 रन ही बना सकी। मैच के
12 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश की टीम राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर 687 रनों के सामने अपनी पहली पारी में 388 रन ही बना सकी। मैच के चौथे दिन रविवार को वह अपने सभी विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गई और फॉलोऑन नहीं बचा सकी। हालांकि उसने विशाल स्कोर के बावजूद संघर्ष का बेहतरीन नमूना पेश किया और भारतीय गेंदबाजों का जमकर इम्तिहान लिया। लाइव स्कोर
भारत ने मेहमानों को फॉलोऑन न देकर अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया है। भारत की टीम की दूसरी पारी मे भारत के ओपनर फ्लॉप हुए और के राहुल 10 और मुरली विजय 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद किंग कोहली भी दूसरी पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 38 रन बनाकर शकिब अल हसन का शिकार बने। OMG: धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान
कोहली भले ही दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनानें में असफल रहे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। आगे क्लिक करके जाने
Trending
बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 38 रन बनाकर 1 टेस्ट मैच में 242 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना लिया।
एक टेस्ट मैच में सर्वोधिक रन बनानें में कोहली ने गवास्कर के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं। एक खास आंकड़े के अनुसार कोहली 1 टेस्ट मैच में 240 रन या उससे ज्यादा रन भारत के तरफ से खेलते हुए 3 दफा बनाया है। गावस्कर ऐसा करने में 2 बार सफल रह हैं।
वैसे गावस्कर के नाम एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनानें का रिकॉर्ड है। OMG: आईसीसी ने किया बदलाव, अब इस नियम के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टी- 20 के मैच
289 रन साल 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर बनाया था। उस टेस्ट मैच में गावस्कर ने पहली पारी में 107 रन और दूसरी पारी में 182 नॉट आउट रन बनाए थे। दोनों पारी को मिलाकर गावस्कर ने 289 रन बनाए हैं।
इसके अलावा साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए दोनों पारी को मिलाकर 278 रन बनाए थे। पहली पारी मे गावस्कर ने 205 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाए थे। रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में युवराज का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास
कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन की पारी खेली थी जिसके कारण 1 टेस्ट मैच में 256 रन बनाए । इसके साथ – साथ कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016- 17 में विशाखापट्नम टेस्ट मैच में 167 और 81 रन की पारी खेली थी जिसके कारण उस टेस्ट मैच में कोहली ने 248 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में कोहली ने 242 रन बनाए हैं।
इस तरह से कोहली तीसरी दफा एक टेस्ट मैच में 240 रन या उसेस ज्यादा का स्कोर बनानें में