Advertisement

गांगुली ने धोनी को दी बेहद खास सलाह, टीम इंडिया को होगा बहुत फायदा

कोलकाता, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी के चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने का समर्थन किया है।

Advertisement
Image for चौथे क्रम पर ही बल्लेबाजी करें धोनी : सौरव गांगुली
Image for चौथे क्रम पर ही बल्लेबाजी करें धोनी : सौरव गांगुली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2016 • 12:01 AM

कोलकाता, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी के चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने का समर्थन किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2016 • 12:01 AM

हालांकि, उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भारतीय टीम के पूर्ण रूप से निर्भर रहने के दावों से असहमति जताई है।

Trending

जरूर पढ़ें: 2016 में “रनों का राजा” बनने की होड़ में शामिल हैं ये 5 क्रिकेटर

गांगुली ने कहा, "धोनी को चौथे क्रम पर ही बल्लेबाजी करने दें। वह वहीं से मैच का समापन करेंगे। वह अच्छे फिनिशर हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि वह 40वें ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने उतरें।"

उन्होंने कहा, "विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और मैच को अंजाम तक पहुंचाते हैं। यह गलत धारणा है कि फिनिशर को निचले क्रम पर ही बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए। धोनी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को ढेरों मैच जिताए हैं।"

OMG: कोहली ने खुलेआम किया अनुष्का शर्मा से प्यार का इजहार

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में धोनी ने भारत के लिए 80 रनों का योगदान दिया था। वहीं, कीवी टीम से मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 154 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।

यह देखें: कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो

हालांकि, धोनी और कोहली रांची में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारत को जीत दिला पाने में नाकाम रहे।अब शनिवार को विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच पांच मैंचों की श्रृंखला का अंतिम मैच खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोहली पर पूरी तरह निर्भर रहने के बारे में गांगुली ने कहा, "वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम उन पर निर्भर है।"

जरूर पढ़ें: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम ने चली ये खास रणनीति, भारत को डराने का किया इंतजाम

Advertisement

TAGS
Advertisement