कप्तान विराट के साथ मिलकर अब अश्विन ऐसे बनाएंगे इग्लैंड के खिलाफ गेम प्लान
पुणे, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वन डे सीरीज में उनके लिए सबसे अधिक जरूरी है कप्तान विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी और संपर्क
पुणे, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वन डे सीरीज में उनके लिए सबसे अधिक जरूरी है कप्तान विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी और संपर्क के विभिन्न तरीकों की समझ बनाए रखना। उल्लेखनीय है कि दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पद से हटने के बाद कोहली को वन डे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की इग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज 15 जनवरी से शुरू हो रही है। इसका पहला मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।
Trending
ये भी पढ़ें: कुमार संगाकारा,विवियन रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की निगाहें
वर्ष 2010 में करियर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने क्रिकेट के सीमित प्रारूपों के अधिकतर मैच धोनी की कप्तानी में खेले। हालांकि, पिछले दो साल में वह कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
अश्विन ने कहा, "संपर्क के संदर्भ में चीजें थोड़ी अलग होंगी। विकेटकीपर होने के कारण धोनी के साथ सीधा संपर्क होता था।"
स्पिन गेंदबाज ने कहा, "निश्चित तौर पर विराट मिडविकेट के आस-पास होंगे, लेकिन उनसे संपर्क करने के स्तर पर चीजें थोड़ी अलग होंगी। हमें इसकी कोशिश करनी होगी और इसकी आदत डालनी होगी।"
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिला यह नया कोच
विराट की आक्रामकता के बारे में अश्विन ने कहा, "कई अवसरों पर विराट थोड़े आक्रामक हो जाते हैं और यहीं एक चीज है, जिसके साथ मुझे सहज होने की कोशिश करनी पड़ेगी।