12 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (13 जनवरी) को होने वाले पहले वन डे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की निगाहें श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने रहेंगी।
संगाकारा के नाम वन डे क्रिकेट इतिहास में लगातार चार शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के 22 वर्षीय़ बल्लेबाज बाबर आजम अपने पिछले तीन वन डे मैचों में लगातार तीन वन डे शतक बना चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे में उनके पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौका होगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिला यह नया कोच
सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज में लगातार तीन वन-डे शतक लगाए थे। इसके साथ ही वह वन डे क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले वह आठवें बल्लेबाज बने । उनके अलावा जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डी’विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, कुमार संगकारा और रॉस टेलर यह कारनामा कर चुके थे।
