Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुमार संगाकारा,विवियन रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की निगाहें

12 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (13 जनवरी) को होने वाले पहले वन डे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की निगाहें श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने रहेंगी।  संगाकारा

Advertisement
बाबर आजम की निगाहें वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने पर
बाबर आजम की निगाहें वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने पर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2017 • 01:10 PM

12 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (13 जनवरी) को होने वाले पहले वन डे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की निगाहें श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने रहेंगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2017 • 01:10 PM

संगाकारा के नाम वन डे क्रिकेट इतिहास में लगातार चार शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के 22 वर्षीय़ बल्लेबाज बाबर आजम अपने पिछले तीन वन डे मैचों में लगातार तीन वन डे शतक बना चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे में उनके पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौका होगा। 

Trending

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिला यह नया कोच

सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज में लगातार तीन वन-डे शतक लगाए थे। इसके साथ ही वह वन डे क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले वह आठवें बल्लेबाज बने । उनके अलावा जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डी’विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, कुमार संगकारा और रॉस टेलर यह कारनामा कर चुके थे।

जबकि संगाकारा ने चार वन डे मैचों में लगातार चार शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड 2015 वर्ल्ड कप में बनाया था। संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105 रन, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन और  स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

 

टूट सकता है विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचों में 114 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

ये भी पढ़ें: नए कप्तान कोहली ने टीम में वापसी कर रहें युवराज सिंह को दिया ये खास "WELCOME"

विवियन रिर्चड्स ने वनडे क्रिकेट में मात्र 21 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे।बाबर आज़म ने अब तक अपने वनडे करियर में 18 मैच खेलकर 886 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement