पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत में चमके पहला टेस्ट खले रहे खिलाड़ी, साथ ही बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्राइस्टचर्च, 20 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोलिन डे ग्रांडहोम और जीत रावल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।
क्राइस्टचर्च, 20 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोलिन डे ग्रांडहोम और जीत रावल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए कोलिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की दोनों पारियों में कुल सात विकेट चटकाए। रावल ने मेजबान टीम के लिए पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 36 रनों का अहम योगदान दिया। कोहली का लाजबाव कैच लपककर कर बेन स्टोक्स ने किया वर्ल्ड को हैरान, कोहली भी रह गए हक्का बक्का
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में महज 133 रन बनाए। कप्तान मिसबाह-उल-हक ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। इस पारी में कोलिन ने पाकिस्तान के पांच विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में रावल (55) के अर्धशतक के बदौलत सभी विकेट गंवाते हुए 200 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए हैनरी निकोलस ने 30 और कोलिन ने 29 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड की पहली पारी में राहत अली ने चार विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद आमिर और सोहेल खान को तीन-तीन सफलताएं हासिल हुईं। VIDEO: अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट
टिम साउदी, नील वागनेर और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबादी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की दूसरी पारी 171 रनों पर समेट दी। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन (61) के अर्धशतक और रावल (36) की सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट से मात दी।कोलिन ने पहले ही टेस्ट में सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड लिए पदार्पण टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकार्ड बनाया है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही टीम ने पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक हेमिल्टन में खेला जाएगा। युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
Trending