Advertisement

अजहर अली ने रचा इतिहास, 140 साल में ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बने

14 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में जारी डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने एक नया इतिहास रच दिया। अजहर गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक बनाने वाली दुनिया के पहले क्रिकेटर

Advertisement
डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर अजहर अली
डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर अजहर अली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2016 • 11:30 AM

14 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में जारी डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने एक नया इतिहास रच दिया। अजहर गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक बनाने वाली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2016 • 11:30 AM

जरूर देखें: VIRAL VIDEO: कोहली बने लगान के “भुवन”, "कचरा" बने रविचंद्रन अश्विन

पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अजहर अली की नाबाद 146 रन की पारी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान 279 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दूसरे छोर पर असद शफीक 33 रन पर नाबाद हैं।

Trending

 BREAKING NEWS: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

टेस्ट क्रिकेट के 140 सालों के इतिहास में गुलाबी गेंद से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैचों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा था और मैच केवल तीन दिन में ही खत्म हो गया था। उस मैच में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर नेविल ने उस मैच में सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली थी। 

PHOTOS: मिलिए हार्दिक पडंया की हॉट गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा से, हो जाएंगी खूबसूरती के कायल

अजहर ने 184 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत अपना शतक बनाया। दिन का खेल खत्म होने पर वह 268 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 146 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बनाया एक है बेहद खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी टीम अपना 400वां टेस्ट मैच खेल रही है और यह सलामी बल्लेबाज अजहर के टेस्ट करियर का 50वां मैच था। इस मैच में लगाया गया शानदार शतक उनके करियर का ग्यारवां शतक था। इसके साथ ही वह 50 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए।  उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी पाकिस्तान की तरफ से 50 टेस्ट मैचों में उनसे ज्यादा टेस्ट शतक हनीफ मोहम्मद और यूनुख खान ने बनाए हैं। इन दोनों के नाम 50 टेस्ट मैचों में 12-12 शतक हैं। इसके अलावा मोहम्मद युसुफ ने भी 50 टेस्ट मैचों में 11 शतक जड़े हैं।

जरूर पढ़ें: धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

Advertisement

TAGS
Advertisement