Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान को मिला ये खतरनाक तेज गेंदबाज, कोहली समेत वर्ल्ड क्रिकेट के बल्लेबाजों के होश उड़े

22 सितंबर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया क्रिकेट का सितारा आ गया है जिसकी हर तरफ से चर्चा हो रही है। मीडिया में खबर आई है कि ये गेंदबाज पूर्व दिग्गज वसिम अकरम और वकार युनिस की खाली जगह

Advertisement
पाकिस्तान को मिला ये खतरनाक तेज गेंदबाज, कोहली समेत वर्ल्ड क्रिकेट के बल्ले
पाकिस्तान को मिला ये खतरनाक तेज गेंदबाज, कोहली समेत वर्ल्ड क्रिकेट के बल्ले ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 22, 2016 • 12:24 AM

22 सितंबर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट में एक नया क्रिकेट का सितारा आ गया है जिसकी हर तरफ से चर्चा हो रही है। मीडिया में खबर आई है कि ये गेंदबाज पूर्व दिग्गज वसिम अकरम और वकार युनिस की खाली जगह को पाकिस्तानी टीम में भर देगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 22, 2016 • 12:24 AM

जरूर देेखें- IN PICS: कैसे अकेले में मस्ती करती हैं क्रिकेटर्स की वाइफ, देखकर भौच्चका रह जाएगें

Trending

ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का यह युवा गेंदबाज जिसका नाम यासिर जान है वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने की कला में परांगत है।

आपको बता दें कि यासिर जान के पास एक ऐसी कला है जिसके सहारे यासिर अपने दोनों हाथों से तेज गेंदबाजी कर सकती है। जैसे ही यह खबर आई है दुनिया भर के बल्लेबाज सदमे में चले गए हैं।

खुलासा- धोनी को कप्तानी से हटाना चाहता था बीसीसीआई, खुलासा !

यासिर जान खबरों में तब बने जब पाकिस्तान सुपरलिग में लाहौर कलंदर्स की टीम ने इस अद्भूत गेंदबाज को 10 सालों के लिए अपनी टीम में शामिल किया था।

भारतीय टीम घोषित, इस दिग्गज की छुट्टी">BREAKING: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, इस दिग्गज की छुट्टी

अपनी गेंदबाजी  के दौरान यासिर लगभग 145 किलोमीटर की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हैं औऱ साथ ही इतनी ही स्पीड में यासिर अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर पाते हैं जो एक असाधारण सी बात है।

देखें- PHOTOS: क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने दोबारा शादी की, मिलिए उनकी खूबसूरत वाइफ से

यासिर की इस कला की चर्चा चारों ओर है खासकर पाकिस्तान में तो यासिर की वाह- वाही हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का कहना है कि पहली बार जब मैंने यासिर की गेंदबाजी देखी तो हैरानी में पड़ गया था। मैनें अपनी लाइफ में इस तरह की गेंदबाजी नहीं देखी थी जो दोनों हाथों से एक एक्शन के तहत एक स्पीड में गेंद डालने में समर्थ है।

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को साक्षात्कार करते हुए यासिर ने कहा है कि वो बचपन से ही दोनों हाथों से गेंदबाजी करते आ रहे हैं और साथ ही जिस भी गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए देखता हूं वैसी ही गेंदबाजी करना चाहता हूं।

वैसे आपको बता दें कि श्रीलंका के गेंदबाज कमिंडू मेंडिस और भारत के अक्षय कर्णेवार भी दोनों हाथों से गेंदबाजी कर पाते थे लेकिन ये दोनों गेंदबाज स्पिन गेंदबाजी करते थे।

देखिए यहां वीडियो..

 

फोटो- ट्वीटर

Advertisement

TAGS
Advertisement