Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

2 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाने के बाद भारत की टीम 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत करेगी। खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 02, 2016 • 00:15 AM
क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी को किया गया ब
क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी को किया गया ब ()
Advertisement

2 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाने के बाद भारत की टीम 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत करेगी।

खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 3- 0 से किवी टीम का क्लीन स्वीप किया था अब जब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता 2 नवंबर को मुंबई में टीम इंडिया का चयन करने वाले हैं तोआईए हम जानते हैं ऐसे 16 खिलाड़ियों के बारे में जिसे कल होने वाले चयन प्रकिया में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

Trending


के एल राहुल, गौतम गंभीर और मुरली विजय को मिलेगी जगह

BREAKING: इस महान क्रिकेट खिलाड़ी ने आत्महत्या करनी चाही, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मुरली विजय और गौतम गंभीर का चुना जाना तय है। गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की थी तो वहीं रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए गंभीर शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में चयनकर्ता 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक बार फिर से गभीर को मौका देगें। दूसरी तरफ हालांकि मुरली विजय का परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई कमाल का तो नहीं रहा था लेकिन चयनकर्ता विजय की बल्लेबाजी पर विश्वास कर सकते हैं और टीम  जगह देगें। 2- 3 सालों से मुरली विजय बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं ऐसे में मुरली विजय का चुना जाना तय है।

के एल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद से चोटिल हो जाने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। साल 2016 में राहुल का फॉर्म शानदार रहा है ऐसे में चयनकर्ता रखना जरूर चाहेंगें। 5 टेस्ट मैचों के लिए 3 ओपनर का टीम इंडिया के साथ जुड़े रहना एक विकल्प के तौर पर होगा।

शिखर धवन हो सकते हैं टीम से बाहर..

टेस्ट क्रिकेट मे धवन का फॉर्म हाल के दिनों में निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धवन को खेलने का मौका मिला लेकिन विफल रहे थे। इसी सीरीज में फिर वो चोट खाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में जब चयनकर्ता 2 नवंबर को होने वाले चयन प्रक्रिया में बैठेगें तो हो सकता है कि धवन को टीम से बाहर रखा जाए और उनको घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाए जिससे वो अपने खोई फॉर्म को पाने की कोशिश करें।

युवराज सिंह ने बनाया सबसे बेमिसाल रिकॉर्ड, 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

चेतेश्वर पुजारा और रहाणे का चुना जाना तय..

नंबर 3 पर उपयोगी बल्लेबाज के तौर पर चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जाएगा। हाल ही में सपन्न हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने शानदार वापसी की काफी रन बनाए। भारत की धरती पर पुजारा का फॉर्म लाजबाव है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज के ले पुजारा टीम में शामिल होगें। साथ ही रहाणे को भी टीम में जगह दी जाएगी, रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है और अब वो भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर टीम में हैं।

रोहित शर्मा को भी मिलेगा चयनकर्ता का साथ...

किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज नहीं माना जाता है। लेकिन कई आलोचना के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे और अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा को टीम में तेजी से रन बननें की रणनीति के साथ शामिल किया जाता है। इसका खुलासा खुद कोच अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान किया था।  इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा पर दबाव होगा कि अपने चयन को वो सार्थक बनाए रखे।

रोहित शर्मा के चयन को लेकर अनिल कुंबले और कोहली हमेशा कहते आए हैं कि टीम में रोहित के होने से 4 गेंदबाज के रणनीति के तरह मैदान पर उतरते हैं। ऐसे में यदि इंग्लैंड के खिलाफ इसी रणनीति के तहत भारत खेलेगी तो रोहित शर्मा का टीम में होना लाजमी है।

क्रिकेटर्स की वाइफ अकेले में इस तरह से करती हैं मस्ती, PHOTOS

विकेटकीपर के तौर पर रिद्धीमान साहा का चयन तय..

धोनी के रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया में रिद्धीमान साहा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पीछले सीरीज में साहा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट प्रेमी से लेकर क्रिकेट पंडित का दिल जीत लिया था। रिद्धीमान साहा विकेटकीपर के तौर पर जबरदस्त तो हैं ही लेकिन अब बल्लेबाजी में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं इसका सीधा नमूना कोलकाता टेस्ट मैच में मिला था जब दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक ठोककर शानदार बल्लेबाजी की थी।

रवींद्र जडेजा, अश्विन और अमित मिश्रा का टीम में होना तय..

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में कोहली के लिए एक शानदार विकल्प के तौर पर हैं। एक तो जडेजा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं तो वहीं अपनी गेंदबाजी में भी कमाल है। जिससे इंग्लैंड की टीम के खिलाफ सीरीज में जडेजा भारत के लिए एक मुख्य किरदार निभा सकते हैं।

अश्विन अब भारत के ऑल राउंडर बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी अश्विन मे कमाल किया था. इंग्लैंड की टीम अभी से ही अश्विन से डरी हुई है और उनसे बचने के लिए रणनीति पर काम कर रही है। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर अश्विन से शानदार खेल की उम्मीद कर रहे हैं।

अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल कर दिया। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में मिश्रा को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन वनडे में जिस तरह का फॉर्म मिश्रा ने दिखाया है ऐसे में चयनकर्ता जरूर मिश्रा को टीम में चयन कर भारत की स्पिन डिपॉर्मेंट को मजबूत बनना चाहेंगे।

तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव के अलावा ईशांत शर्मा को टीम में जगह दी जाएगी। ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से इसलिए बाहर हो गए थे क्योंकि बुखार से ग्रसित हो गए थे। ऐसे में अब जब ईशांत शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ है तो चयनकर्ता शर्मा को टीम  में शामिल कर तेज गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूत करेंगें।

वैसे, एक और नाम जिसके बारे में चयनकर्ता विचार कर सकते हैं वो है युवराज का। हालांकि युवराज को टेस्ट क्रिकेटर नहीं माना जाता है लेकिन रणजी ट्रॉफी मे युवराज ने लंबी पारियो खेली है और साल 2016 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यदि युवराज अपनी रणजी ट्रॉफी में खेली गई बड़ी पारियों से चयनकर्ताओं को इंप्रेस करने में सफल रहे हैं तो हो सकता है कि टीम इंडिया को उनका युवराज मिल जाए।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज को मिली जगह, तो वहीं धवन हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकती हैं जगह..

विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, रोहित शर्मा,  रिद्धीमान साहा, आर. अश्विन,  रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा

टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं शिखर धवन

टीम इंडिया में वापसी करने वाले खिलाड़ी- गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा

इनके नाम को हो सकता है विचार- युवराज सिंह


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS