OMG: तीसरे टेस्ट मैच से कोहली ने अपने इस चहेते खिलाड़ी को बाहर किया
9 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए सेंट लूसिया के मैदान पर उतरेगी। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के संघर्ष के सामने
9 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए सेंट लूसिया के मैदान पर उतरेगी। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के संघर्ष के सामने फीकी पड़ गई थी। दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को हर मामले में पिट दिया। सभी को हैरानी हो गई थी कैसे भारत के गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑल आउट नहीं कर पाए थे। अकेले रोस्टन चेस ने भारत के गेंदबाजों की हवा निकाल दी जिससे भारत के गेंदबाजों का मनौबल टूटा हुआ है। ऐसे में भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर थोड़ा सतर्क जरूर होगें। ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली की कप्तानी संकट में
दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत नहीं मिली जिसके लिए कोहली की कप्तानी के अलावा गेंदबाजों को दोषी दिया जा रहा है। एक तरफ जहां इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह से नाकामयाब रहे । इशांत शर्मा बेहद ही अनुभवी गेदंबाज हैं लेकिन दबाव वाले समय में शर्मा की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें, सच्चे फैंस जरूर देखें
Trending
तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव भी दूसरे टेस्ट मैच में अपनें रंग में नहीं दिखे। पूर्व कप्तान गांगुली ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा है कि उमेश यादव का इस्तमाल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अच्छी तरह से नहीं कर पाए थे जिससे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के सामने आक्रमक नजर नहीं आई थी। ऐसे में कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी के जरीए सटीक फैसले लेने होगें।
18 माह के बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की थी लेकिन अचानक दूसरे टेस्ट मैच में शमी की गेंदबाजी में वो रंग नजर नही आया। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शमी अपनी गेंदबाजी से स्विंग कराने में असफल रहे थे। तीसरे टेस्ट के लिए कोहली हो सकता हैं कि भुवनेश्वर कुमार को मौका दे लेकिन कोहली को अपने फैसले से पहले काफी कुछ सोचना होगा। जहां तक स्पिन गेंदबाजी की बात है तो अश्विन के अलावा अमित मिश्रा ने कोई कमाल नहीं दिखाया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने अपने एक बयान में कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि मिश्रा को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर करना चाहिए। अब देखना होगा क्या कोहली तीसरे टेस्ट मैच के लिए मिश्रा की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करते हैं या नहीं। एमएस धोनी लेगें क्रिकेट से संन्यास
जहां तक बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो संभवत: कोहली इसमें कोई बदलाव नहीं करें। इस बार भी रोहित शर्मा को टेस्ट मैच में मौका नहीं मिल सकता है। इसके अलावा मुरली विजय चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन विजय के स्थान पर टीम में शामिल किए गए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर कोहली का दिल जीत लिया था। ऐसे में हो सकता है कि मुरली विजय को तीसरा टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिले। मैच फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के चार क्रिकेटरों पर लगा बैन
बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में चेतेश्वर पुजारा अभी कामयाब नहीं हो पाए हैं ऐसे में यदि कोहली रोहित शर्मा को टीम में लाना चाहेंगे तो पुजारा को अपना स्थान खाली करना होगा लेकिन ऐसी संभावना कम ही हैं क्योंकि नंबर 3 पर पुजारा स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। रोहित धवन को तीसरा टेस्ट मैच में शामिल करना होगा तो कोहली शिखर धवन को बाहर कर टीम में ला सकते हैं।
कोहली और कुंबले के लिए तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह खिलाड़ी को चुनना बेहद ही मुश्किल होने वाला है।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम – शिखर धवन/ रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (तय) , चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, वृद्धिमान सहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा/रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा/ भुनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.