23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 चुना गया। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड पिछले कुछ वर्षो से गेंद और बल्ले से किए गए प्रदर्शन का ईनाम है। अश्विन को साल के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड हासिल करने में भी सफल रहे। अपनी इन उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए अश्विन ने कहा ”यह खिताबा पाना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैंकस। मैं इसके लिए आईसीसी को धन्यवाद देता हूं।
25 दिसंबर को एक और भारतीय क्रिकेटर बंधेगा शादी की बंधन में, देखिए तस्वीरें
अश्विन ने कहा, "इस खिताब का मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए शानदार अनुभूति है। आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने जाने ने इसे और बेहतर बना दिया है।" उन्होंने कहा, "इस शानदार उपलिब्ध के लिए ऐसे कई लोग हैं जिनका मैं शुक्रगुजार हूं। मेरे पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं लेकिन यह साल खास है। इस साल मैंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ अपने सारे काम बेहतरीन अंदाज में किए।
इस साउथ अफ्रीका दिग्गज क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन, भारत के खिलाफ किया था डैब्यू
" अश्विन ने विराट कोहली कों वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताते हुए कहा, कि उन्होंने कहा, "मैं इस पुरस्कार को अपने परिवार को समर्पित करता हूं। मैं आईसीसी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और सबसे अहम मैं अपनी टीम के साथियों का आभारी हूं। मैं अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रगुजार हूं।