BREAKING: मैदान पर वापसी करते ही गौतम गंभीर को लगा झटका ()
कोलकाता, 21अक्टूबर | कर्नाटक ने गुरुवार को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच के पहले दिन दिल्ली को महज 90 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर दिल्ली पर 41 रनों की बढ़त भी ले ली है। दिन की समाप्ति तक करूण नायर तीन और नाइटवॉचमैन अभिमन्यु मिथुन सात रन बनाकर खेल रहे हैं।