Ravi Shastri has always had a positive mindset says Wriddhiman Saha ()
कोलकाता, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का मानना है कि नए कोच रवि शास्त्री जब टीम निदेशक थे तब हमेशा सकारात्मक रहते थे और अब मुख्य कोच के तौर पर भी वह इसी सकारात्मकता को जारी रखेंगे।
साहा ने कहा कि वह एक बार फिर श्रीलंका दौर पर उनके साथ काम करने को तैयार हैं।
शास्त्री को हाल ही में अनिल कुंबले की जगह टीम को नया मुख्य कोच बनाया गया है। यह उनका टीम के साथ तीसरा कार्यकाल होगा। इसस पहले शास्त्री 2007 में बांग्लादेश दौरे पर टीम के मैनेजर थे। फिर वह 2014 से 2016 तक टीम के निदेशक रहे।