रविचंद्रन अश्विन ने बनाया WORLD RECORD, टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
12 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन बड़ा इतिहास रच दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज
12 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन बड़ा इतिहास रच दिया।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामल में उन्होंन ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ा। लिली ने अपने 48वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था जबकि अश्विन को ये कमाल करने में सिर्फ 45 टेस्ट मैच ही लगे।
Trending
इस मुकाबले से पहले अश्विन के नाम 44 टेस्ट मैचों में 248 विकेट थे। बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने पहले शाकिब अल हसन को औऱ फिर कप्तान मुश्फिकुर रहीम (127 रन) को अपना 250वां शिकार बनाया।
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का फुटा गुस्सा, विराट कोहली को लेकर उठ रही ऐसी खबरों पर निकाला अपना गुस्सा
हालांकि ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं थी इसलिए अश्विन को 250वां विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में 28.5 ओवर में 98 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
R Ashwin - quickest to 250 Test wkts - in his 45th Test!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 12, 2017
(next best: in 48 Tests by Dennis Lillee) #IndvBan