ऑस्ट्रेलिया की हार से दुखी रोड मार्श ने चीफ सिलेक्टर पद से दिया इस्तीफा
16 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के हाथों अपने ही घर में मिली शर्मनाक सीरीज हार से दुखी रोड मार्श ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (16 नवंबर)
16 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के हाथों अपने ही घर में मिली शर्मनाक सीरीज हार से दुखी रोड मार्श ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (16 नवंबर) को इसकी जानकारी दी।
बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 80 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बोर्ड मीटिंग बुलाई है जिसमें टीम के नए चीफ सिलेक्टर के नाम का एलान होगा।
Trending
यह भी पढ़ें: भारत के इस महान क्रिकेटर पर भी बनेगी फिल्म, उनकी पत्नि ने खोला राज
चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद मार्श ने कहा कि “" यह मेरा अपना फैसला है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला। यहां तक कि किसी ने ऐसा करने का सुझाव भी नहीं दिया। जाहिर है अब नए सिरे से सोचने का समय है। भविष्य को सोचते हुए हमारी टेस्ट टीम में कुछ नए चेहरों की जरूरत है। मैंने दिल से हमेशा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा करना चाहा है और इसलिए मैंने ये फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेगें एलिस्टर कुक
69 वर्षीय मार्श ने मार्च 2014 मे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर का पदाभार संभाला था। उनके कार्यकाल में ही ऑस्ट्रेलिया 2015 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी और टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज रही।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया घर के बाहर नाकाम साबित हुई और पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका के हाथों उसे टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के अपने ही घर में मिली टेस्ट सीरीज हार ने मामला और बदतर कर दिया।