Rohit Sharma to captain India Blue in 2017 Deodhar Trophy ()
मुंबई, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने प्रोफेसर डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि इंडिया 'ब्लू' और इंडिया 'रेड' टीमों का मुकबला विजय हजारे ट्रॉफी-2017 की विजेता टीम तमिलनाडु से होगा। यह टूर्नामेंट विशाखापट्टनम में 25 से 29 मार्च तक खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया 'ब्लू' टीम की कमान रोहित शर्मा और इंडिया 'रेड' टीम की कमान पार्थिव पटेल को दी गई है।