7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए 20 फरवरी को बेंगलौर में होने वाली नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 799 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और कप्तान इयॉन मॉर्गन उन 7 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने उच्चतम आधार मूल्य (Base Price) 2 करोड़ रूपए रखा है।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस औऱ श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रूपए रखा है। जिन खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए रखा है उनमें इंग्लैंड के जानी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और ब्रैड हाडिन, साउथ अफ्रीका के काइल अबोट और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर शामिल हैं।
सभी फ्रेंचाइजी को इस हफ्ते के अंत तक अपने विकल्प चुनने हैं, जिसके बाद यह खिलाड़ियों की लिस्ट छोटी हो जाएगी।