Advertisement

IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने भरी हुंकार, धर्मशाला में करूंगा धमाका

रांची, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि जल्द ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे। वॉर्नर मानते

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 21, 2017 • 17:22 PM
Runs will come, it will turn around says David Warner
Runs will come, it will turn around says David Warner ()
Advertisement

रांची, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि जल्द ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे। वॉर्नर मानते हैं कि वह गेंद को अच्छे से खेल रहे हैं और इसी कारण वह जल्द ही अच्छे रन करेंगे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं गेंद को इससे अच्छे से नहीं मार सकता, लेकिन इस समय रन नहीं बन रहे हैं। रन निश्चित ही आएंगे। मुझे अनुशासन में रहने की जरूरत है और इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि मेरी तैयारी में कोई बदलाव न आए।"

Trending


वॉर्नर ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 38, 10, 33, 17, 19 का स्कोर किया है। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

तीसरे टेस्ट मैच के बाद वॉर्नर ने संवाददाताओं से कहा, "आंकड़े हर जगह होते हैं। मेरे लिए यह बात मायने रखती है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं और टीम को उस स्थिति में पहुंचा सकूं जहां से टीम जीत सके या मैच ड्रॉ करा सके।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा। श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए वॉर्नर भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS