Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने गोद लिया गांव और बदल गई इसकी पूरी तस्वीर

नेल्लोर, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)| महान भारतीय बल्लेबाज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने अपने गोद लिए गांव पुट्टमराजु कांडरिका में हुई प्रगति पर खुशी जाहिर की है। यह गांव आंध्र प्रदेश के नल्लोर जिले में स्थित है। OMG: विराट कोहली

Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने गोद लिया गांव और बदल गई इसकी पूरी तस्वीर
सचिन तेंदुलकर ने गोद लिया गांव और बदल गई इसकी पूरी तस्वीर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 16, 2016 • 10:36 PM

नेल्लोर, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)| महान भारतीय बल्लेबाज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने अपने गोद लिए गांव पुट्टमराजु कांडरिका में हुई प्रगति पर खुशी जाहिर की है। यह गांव आंध्र प्रदेश के नल्लोर जिले में स्थित है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 16, 2016 • 10:36 PM

OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा

सचिन ने बुधवार को दो साल पहले गोद लिए इस गांव का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के फंड से पूरे हुए विकास कार्यो का उद्घाटन किया।

Trending

इन विकास कार्यो की कुल लागत 2.79 करोड़ रुपये रही। एक सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन के बाद सचिन ने कहा, "मैं गांव में हुई इस प्रगति से बहुत संतुष्ट हूं।"

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

सचिन ने इस दौरान गांव के युवाओं में क्रिकेट किट बांटे और गांव के विकास के संदर्भ में कई परिवारों से चर्चा भी की।उन्होंने इस चर्चा में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत पहल को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात पर भी जोर दिया।

इसके साथ ही सचिन ने गांव में एक स्टेडियम के निर्माण की योजना को हर तरह की मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सुविधाओं का इस्तेमान न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि अन्य खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए भी किया जाना चाहिए।

PHOTOS: इशांत शर्मा की मंगेतर है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें

सचिन ने अपनी एमपीएलएडीएस योजना के तहत नल्लोर जिले में एक अन्य गांव गोलापल्ली के विकास के लिए 90 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा भी किया।

सचिन ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने की घोषणा करने के बाद अक्टूबर, 2014 में पहली बार इस गांव का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें: भारत के इस महान क्रिकेटर पर भी बनेगी फिल्म, उनकी पत्नि ने खोला राज

Advertisement

TAGS
Advertisement