अपनी बायोपिक में काम करके सचिन करेंगे अभिनय की शुरूआत
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की खास बात यह है कि खुद सचिन ने इस फिल्म में
मुंबई, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की खास बात यह है कि खुद सचिन ने इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म का प्रोडक्शन मुंबई स्थित कंपनी '200 नॉट आउट' ने किया है।
जरूर पढ़ें : पहला शतक लगाना रहा राहत भरा
Trending
कंपनी को फिल्म बनाने के अधिकारी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) से मिले हैं। डब्ल्यूएसजी सचिन की ब्रांडिंग करने वाली कंपनी है। फिल्म का निर्देशन लंदन मूल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स इर्स्किन ने किया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्माण एक साल पहले शुरू हुआ था। फिल्म में दुनियाभर की कई हस्तियों ने शिरकत की है।
फिल्म के लिए '200 नॉट आउट' ने कई देशों के क्रिकेट बोर्डों से संपर्क किया है, ताकि सचिन से जुड़े पुराने वीडियो हासिल किए जा सकें। ये वीडियो फिल्म में शामिल किए जाएंगे। सचिन पर बन रही इस फिल्म के बारे में '200 नॉट आउट' के संस्थापक रवि भगचंद्रीका का कहना है कि उन्होंने जेम्स इर्स्किन की फिल्में देखने को बाद उन्हें अपना डायरेक्टर चुनने का फैसला किया है। फिल्म में सचिन के क्रिकेट जगत से जुड़े खास पलों के साथ ही उनकी निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप