अगस्त 25, नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली हरियाणा की शेरनी साक्षी मलिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से मिलने की इच्छा जाहीर की है। साक्षी ने ट्वीट कर लिखा “वीरेंद्र सहवाग गुड मॉर्निंग सर, मैं आपसे मुलाकात करना चाहती हूं। कृप्या मुझे समय बताए मैं कब आपसे मिल सकती हूं। आज या कल। वीरेंद्र सहवाग का “कृष्ण भगवान” से स्पेशल कनेक्शन, ट्विटर पर किया खुलासा
सहवाग ने साक्षी मलिक के जवाब में तुरन्त ट्वीट दाग दिया। उन्होंने लिखा जरूर, मैं आपको मिलने का समय बताऊंगा। उन्होंने साथ ही साथ चुटकी लेते हुए यह भी कहा- आशा करता हूं आप मेरे साथ कुश्ति न शुरू कर दें। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने बनाई ड्रीम टीम,धोनी और कोहली को किया बाय- बाय
गौरतलब है कि वीरू ने रियो ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल लाने पर भी साक्षी मलिक को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था – पूरा भारत इस बात का साक्षी है जब भी कोई मुश्किल हो तो देश की लड़कियां ही मालिक हैं। साक्षी आपका शुक्रिया। भारतीय टीम की नींद उड़ाई">टी- 20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के नए कप्तान ब्रैथवेट ऐसा कहकर भारतीय टीम की नींद उड़ाई