शाहिद अफरीदी ने उठाया बड़ा कदम, हर तरफ हो रही है उनकी प्रसंशा
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिससे हर तरफ उनकी प्रसंशा हो रही है। उन्होंने दुबई जेल में बंद 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर
जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिससे हर तरफ उनकी प्रसंशा हो रही है। उन्होंने दुबई जेल में बंद 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर वित्तीय जुर्माना देने की बात की है। बड़ा खुलासा: वेटर ने सुधारी थी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन की बल्लेबाजी, जरूर जानें
आपको बता दे कि दुबई पुलिस के अनुसार उन कैदियों की रिहाई तभी होगी जब अफरीदी वित्तीय जुर्माने के रूप में 21 हजार डॉलर की बड़ी रकम देगें।
Trending
'खलीज टाइम्स' की एक रिपोर्ट की माने तो दुबई पुलिस के मानवाधिकार महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अल मुर्र के मुताबिक अफरीदी ने खुद इन कैदियों को छुड़ाने की पहल की थी।
गौरतलब है कि ये सभी कैदी किसी छोटे-मोटे आरोपों के कारण दुबई जेल में बंद हैं। अफरीदी ने आगे और भी ज्यादा कैदियों की मदद का विश्वास दिलाया है।