Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस दिग्गज से लाइव मैच के दौरान हुई शर्मनाक गलती, मैदान से बाहर जाने का कर लिया फैसला

2 अगस्त, (CRICKETNMORE)। सीपीएल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वाट्सन सेंट लूसिया जुक्स के तरफ से खेल रहे हैं । वॉटसन के द्वारा जमैका तलावाज के खिलाफ मैच में एक बेहद ही बड़ी गलती हो गई। ये

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज से मैदान के बीचों- बीच हुई बड़ी गलती, मैदान से बाहर ज
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज से मैदान के बीचों- बीच हुई बड़ी गलती, मैदान से बाहर ज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2016 • 04:41 PM

2 अगस्त, (CRICKETNMORE)। सीपीएल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वाट्सन सेंट लूसिया जुक्स के तरफ से खेल रहे हैं । वॉटसन के द्वारा जमैका तलावाज के खिलाफ मैच में एक बेहद ही बड़ी गलती हो गई। ये गलती ना तो वॉटसन ने अपने खेल से की बल्कि एक कैलकुलेशन में वो मात खा गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2016 • 04:41 PM

सीपीएल 2016 के 30वें मैच में हुआ यूं कि जमैका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके फलस्वरूप सेंट लूसिया जुक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सेंट लूसिया की पारी के 19वें ओवर में शेन वॉटसन अचानक से पवेलियन की तरफ लौटने लगे।  बड़ी खबर: क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी

Trending

तभी दूसरे छोड़ पर खड़े कप्तान डैरेन सैमी तेजी से वॉटसन के पास जाकर उनके रोककर कहां कि अभी एक ओवर शेष है। तब वॉटसन का माथा अचानक से ठनका और उनको एहसास हुआ कि उनके ओवर की गिनती में गलती हो गई है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया

लेकिन इस अनजानें में हुए गलती के बाद वॉटसन ने अपने बल्ले से जो धमाकेदार पारी खेली वो शानदार थी। वॉटसन ने अंतिम ओवर में कुल 18 रन जमा दिए। और जब सेंट लूसिया की पारी खत्म हुआ तो 20 ओवर में वॉटसन की धमाके दार पारी 42 रन के बदौलत लूसिया की टीम 3 विकेट पर 194 रन बना लिए। अपनी पारी में वॉटसन ने केवल 17 गेंद का सामना किया और 5 ताबड़तोड़ छक्के जड़े।

अपने बल्ले से कमाल करने के बाद वॉटसन यही नहीं रूके उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी धमाल मचाया औऱ 4 ओवर में केवल 26 रन देकर जमैका के 1 विकेट अपने खाते में जोड़ें। सेंट लूसिया की टीम ने मैच 17 रन से जीता। मैच में कमाल का खेल दिखाने के लए वॉटसन को मैन ऑफ दै मैच स  नवाजा गया। लेकिन बीच मैदान पर जिस तरह से वॉटसन से गलती हुई उससे क्रिकेट प्रशंसक भी भौचक्के रह गए होंगे।

Advertisement

TAGS
Advertisement