Advertisement

स्मिथ की तूफानी पारी से टूटे कई रिकॉर्ड, पोटिंग की बराबरी के बाद ये बड़ा रिकॉर्ड

4 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वन डे मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ की 164 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा

Advertisement
स्मिथ की तूफानी पारी से टूटे कई रिकॉर्ड, पोटिंग की बराबरी के बाद ये बड़ा रिकॉ
स्मिथ की तूफानी पारी से टूटे कई रिकॉर्ड, पोटिंग की बराबरी के बाद ये बड़ा रिकॉ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2016 • 02:17 PM

4 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वन डे मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ की 164 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2016 • 02:17 PM

पढ़ें: कोहली की नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना सचिन को ज्यादा पसंद है..

अपनी इस पारी के साथ ही स्टीव स्मिथ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कप्तान के तौर पर वन डे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पोटिंग के नाम था। उन्होंने साल 12 मार्च 2016 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग वन डे में 164 रन की पारी खेली थी। 

Trending

पढ़ें: टीम इंडिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट से दो बड़े खिलाड़ी बाहर

वन डे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर ये स्टीव स्मिथ का चौथा शतक है। इस मामले में उन्होंने ग्रैग चैपल को पछाड़ा, जिनके नाम 3 शतक दर्ज हैं। इस मामले में सबसे ऊपर रिकी पोटिंग हैं जिन्होंने वन डे मैचों मे कप्तान रहते हुए 21 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर माइकल क्लार्क हैं जिन्होंने पांच बार ये कारनामा किया है। 

सचिन के बाद स्मिथ ने किया ये खास कारनामा

157 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन की पारी की बदौलत स्मिथ के नाम एक और कीर्तमान दर्ज हो गया।  स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे मैच में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

PHOTOS: युवराज सिंह की शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी लगी सबसे हॉट, जरूर देखें 

इस मामले में नंबर 1 पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1999 में हैदारबाद वन डे में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 186 रन बनाए थे। 

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

सौरभ शर्मा (CRICKETNMORE)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement