Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 14 फरवरी को

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE) भारत की टीम ने बांग्लादेश को 208 रन से हारकर एक मात्र टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 14 फरवरी को
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 14 फरवरी को ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 13, 2017 • 10:02 PM

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE) भारत की टीम ने बांग्लादेश को 208 रन से हारकर एक मात्र टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 13, 2017 • 10:02 PM

इसके लिए पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 14 फरवरी को होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वहीं 16 मेंबर वाली टीम होगी जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की टीम में शामिल थी। VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Trending

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हो सकता है कि पहले 2 टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना जाए। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शमी चोटिल हो गए थे और साथ ही शमी के पिता का निधन भी हो गया था जिसके कारण मोहम्मद शमी के चयन पर संशय बना हुआ है।

 

इसके अलावा अमित मिश्रा और कुलदीप यादव को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सरीज में टीम में जगह मिलने की संभावना है। क्रिकेट के मैदान पर हुई सबसे बड़ी चीटिंग

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 23 फरवरी से पुणे महाराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में  होगी जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 4 मार्च से 8 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से 20 मार्च तक रांची में खेला जाएगा और साथ ही चौथा टेस्ट मैच  25 मार्च से 20 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 फरवरी को भारत पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 17 फरवरी से 19 फरवरी तक इंडिया ए के खिलाफ मुंबई में अभ्यास मैच खेलने वाली है। इंडिया ए की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। इरफान पठान ने किया ऐसा कि हर कोई कर रहा है उनपर गर्व


Vishal

Advertisement

TAGS
Advertisement