3843वां वनडे मैच में गेदंबाजी से न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास
मार्च 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड और साऊथ अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में हुए चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने साऊथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। लेकिन इस बेहद
मार्च 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड और साऊथ अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में हुए चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने साऊथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। लेकिन इस बेहद ही रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड की टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया जो अब तक खेले गए 3843 वनडे मैचों में पहले कभी नहीं हुआ। धोनी की कप्तानी का दिखा नया अंदाज, इस टीम को अपने इस खास पैंतरे से किया परास्त
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो स्पिनरों ने मैच की शुरूआत की। न्यूजीलैंड के दो स्पिनरों ने पहला और दूसरा ओवर डालकर मैच की शुरूआत की। न्यूजीलैंड के जीतन पटेल ने पहला और मिचेल सेंटनर ने पारी का दूसरा ओवर डाला।
Trending
आपको बता दे कि इससे पहले आठ बार स्पिनरों ने दूसरी पारी की शुरूआत की थी। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब दो स्पिनरों ने मैच की शुरूआत कराई।
इस जीत के बाद किवी टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली है। श्रृंखला का परिणाम शनिवार को ऑकलैंड में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच में निकलेगा।