टीम इंड़िया ()
8 जुलाई, (CRICKETNMORE) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी एस श्रीसंत अब बडे पर्दे पर दिखने की तैयारी में हैं। क्योंकि वह जल्द ही तेलगु भाषा में बनी फिल्म में एक हीरो के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी 5 पेशेवर रेसरों के ऊपर आधारित हैं, जिसका नाम “टीम 5” रखा गया हैं । जो कि 14 जुलाई को सिनेमाघरों में नजर आएंगी।
केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के भविष्य को लेकर विराट कोहली ने बताया अपना फैसला
— Sreesanth (@sreesanth36) July 8, 2017
फिल्म में काम करने के साथ ही श्रीसंत के क्रिकेट में वापसी करने की भी खबरें आ रहीं हैं। जो कि 2013 में फिक्सिंग के मामले में बैन कर दिए गए थे। केरला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव टीसी मैथ्यूज ने श्रीसंत की वापसी की उम्मीद जताई है।