इंग्लैंड के ये 5 प्लेयर कर सकते हैं टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी की हवा टाइट..
4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ राजकोट के मैदान से होगा। 1984- 85 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ
4 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ राजकोट के मैदान से होगा। 1984- 85 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत पहुंची है। भारत की टीम इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर है तो वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है। एक तरफ जहां भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाकर न्यूजीलैंड का 3- 0 से सफाया कर दिया तो वहीं इग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट मैच हारकर भारत पहुंची है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
ऐसे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाकर कुछ कमाल करने की सोच रही होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि भारत की टीम खासकर कोहली की कप्तानी में बेहद खतरनाक है जिससे इंग्लैंड की टीम को भारत को भारत में हराने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।
Trending
लेकिन आपको हम बताने जा रहे हैं इंग्लैंड के ऐसे 5 खिलाड़ी जो भारतीय टीम क समीकरण को बिगाड़ सकते हैं।
# जो रूट: भारत के लिए सबसे बड़ा कांटा जो रूट साबित हो सकते हैं। वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में जो रूट सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। बांग्लादेश दौरे पर हालांकि जो रूट कोई बड़ी पारी नही खेल पाए लेकिन स्पिन के खिलाफ संघर्ष करने की क्षमता को देखते हुए भारत के खिलाफ जो रूट इंग्लैंड के लिए तुरूप के इक्के साबित हो सकते हैं।
VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
# एलिस्टेयर कुक: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं। एलिस्टेयर कुक बड़ी पारी खेलने का मद्दा रखते हैं और यदि भारत के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में रहे तो भारत के गेंदबाजों के लिए भारी मुसीबत बन सकते हैं। गौरतलब है कि पीछले बार जब कुक भारत के दौरे पर आए थे तो बेहतरीन खेल दिखाया था और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 562 रन बनाए थे। ऐसे में कुक चाहेगें कि इस बार भी अपने फॉर्म को बरकरार रख भारत के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दें।
भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
# जॉनी बैर्स्टो: इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी ब्रैस्टो का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है और साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। अब तक साल 2016 में ब्रैस्टो ने 12 मैच में 20 पारियों में 1118 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैस्टो का औसत 65.76 का रहा है।
भारत के खिलाफ सीरीज में जॉनी बैर्स्टो के ऊपर अपने फॉर्म को बरकरार रखने का दबाव होगा। भारत के खिलाफ बैर्स्टो स्पिन आक्रमण के सामने कैसे खेलते हैं ये देखने वाली बात है। लेकिन इतना तय है कि बैर्स्टो भारतीय गेंदबाजों के सामने क्या चुनौती पेश कर पाते हैं।
इस महान क्रिकेट खिलाड़ी ने आत्महत्या करनी चाही, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका
# बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इंग्लैंड के कौच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि इस समय नंबर वन ऑलराउंडर में से एक है। इतना ही नहीं कई क्रिकेट पंडित ने भी माना है कि भारत के सामने बेन स्टोक्स एक बड़ी चुनौती है।
ब्रेकिंग: भारत के इस महान तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी..
# मोइन अली: इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी ताकत मोइन अली है। अपने बल्ले और गेंदबाजी से मोइन अली काफी प्रभावशाली होते हैं खासकर भारत की पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है ऐसे में कप्तान कुक के लिए भारत के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों में मुख्य हथियार साबित होने वाले हैं।
कोहली का कद बड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर करेंगे महान गावस्कर की बराबरी
मोइल अली ने अबतक 32 टेस्ट मैच में 1546 रन बनाए हैं तो साथ ही गेंदबाजी में 88 विकेट चटका चुके हैं। अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भी अली काफी शानदार रहे हैं। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मोइल अली ने गेंदबाजी में कमाल किया और 11 विकेट चटकाए हैं इसके अलावा 92 रन भी बनाए हैं। ऐसे में इस सीरीज में भारत के लिए मोइल अली बड़ा सिर दर्द साबित हो सकते हैं।