Advertisement

Happy Birthday VIRAT: कोहली के 5 ऐसे ‘विराट’ रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामूमकिन है

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज (5 नवंबर) 28 साल के हो गए हैं। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद सुर्खियों में आए विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 05, 2016 • 15:10 PM
Happy Birthday VIRAT: कोहली के 5 ऐसे ‘विराट’ रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामू
Happy Birthday VIRAT: कोहली के 5 ऐसे ‘विराट’ रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामू ()
Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज (5 नवंबर) 28 साल के हो गए हैं। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद सुर्खियों में आए विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हैं।  क्रिकेट की दुनिया का यह अकेला बल्लेबाज है जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का माद्दा रखता है और उनके कई रिकॉर्ड्स तोड़ भी चुके हैं। आइए बर्थ डे के मौके पर नजर डालते हैं विराट कोहली के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर..

BREAKING: भारत को मिला नया कप्तान, इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

#1.  टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई और खिलाड़ी नहीं बना पाया है। कोहली ने लगातार तीन पारियों में तीन शतक लगाने का खास कारनामा किया है। इसके अलावा वह भारत के अकेले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़े हैं। 

Trending


कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें

#2. विराट कोहली के नाम एक T20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आरसीबी के कप्तान कोहली ने आईपीएल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे। जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।  वह क्रिकेट की एक सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (974) से सिर्फ एक रन पीछे रहे। इसके अलावा कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाना वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके नाम 131 पारियों में 4110 रन दर्ज हैं। 

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

#3.  विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के पहले  ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने कप्तानी के डैब्यू के बाद लगातार चार सीरीज पर कब्जा किया है। कोहली के टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और हाल ही में न्यूजीलैंड को मात दी है। 

अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे

#4. विराट कोहली के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 26 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने 166 पारियों में यह कमाल किया है।यही नहीं वह हाल ही में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर सबसे तेजी से 7500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

BREAKING: इस गेंदबाज से "डर" लगता है कोहली को..

#5. वन-डे में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर चुके हैं। सचिन और उन्होंने यह कारनामा 14 बार किया। मौजूदा समय में जिस फॉर्म से कोहली गुजर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह इंग्लैंड के वन डे सीरीज में इस मामले में नंबर वन बन  जाएंगे।

PHOTOS: इशांत शर्मा की मंगेतर है काफी खूबसूरत, अदाएं देखकर दिवाने हो जाएगें


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS