विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विस्फोटक वीरेंद्र सहवाद को छोड़ा बहुत ()
10 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा इतिहास रच दिया है। कोहली ने एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
एक घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। कोहली ने शाकिब अल हसन की गेंद पर जड़कर अपने निजी स्कोर को 144 रन पर पहुंचाया और इसके साथ ही इस घरेलू सीजन में उनके 1108 रन हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की छुट्टी, 19 साल का ये खिलाड़ी बना दिल्ली का नया कप्तान