Advertisement

साल 2017 में सबसे ज्यादा वन डे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, विराट कोहली बनेंगे नंबर 1

श्रीलंका के खिलाफ जारी वन डे सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास साल 2017 का सबसे सफल बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली दूसरे वन डे मैच में ही साल 2017 में सबसे ज्यादा

Advertisement
2017 में सबसे ज्यादा वन डे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
2017 में सबसे ज्यादा वन डे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2017 • 04:56 PM

श्रीलंका के खिलाफ जारी वन डे सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास साल 2017 का सबसे सफल बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली दूसरे वन डे मैच में ही साल 2017 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं। वह अभी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें पहले नंबर पर काबिज फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ने से सिर्फ 45 रन पीछे हैं। आइए आपको बताते हैं साल 2017 में सबसे ज्यादा वन डे इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2017 • 04:56 PM

1. फाफ डु प्लेसिस

Trending

2017 में सबसे ज्यादा वन डे रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं। डु प्लेसिस ने अब तक खेले गए 16 मैचों में 58.14 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 185 रन रहा है।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

 

2. जो रूट

इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की जान माने जाने वाले जो रूट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रूट ने अब तक खेले गए 14 वन डे मैचों में 71.36 की औसत से 785 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन रहा।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप  

 

3. विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साल 2017 में 14 वनडे में 96.12 के धमाकेदार औसत से कुल 769 रन बना चुके हैं जिसमें उनके नाम दो शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में उनके पास सबसे आगे निकलने का मौका है। इस लिस्ट में नंबर 1 बनने के लिए लिए उन्हें सिर्फ 45 रन बनाने हैं। 

 

4. इयॉन मॉर्गन

इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। मॉर्गन ने अब तक खेले गए 15 वन डे मैचों में 53.71 की औसत से 752 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है।

 

5. क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने साल 2017 में खेले गए 16 मैचों में 41.81 की औसत से 669 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है।

(सौरभ शर्मा/ CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement