23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाकर इतचिहास लिख दिया। इतना ही नहीं कोहली भारत के तरफ से कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दोहरा शतक बनानें के बाद भी कोहली धोनी के रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए
कोहली के शानदार पारी को देखकर कैरिबियन किंग विवियन रिजर्ड्सन ने कोहली के बारे में कहा कि ” क्रिकेट में कहा जाता है कि बल्लेबाजों का फॉर्म अस्थायी होता है पर बल्लेबाजों के पास उनका क्लास हमेशा स्थायी रूप से रहता है, लेकिन यदि कोहली के जैसा क्लास किसी के पास हो तो मुझे लगता है कि फॉर्म भी स्थायी होता है।“
इसके अलावा अपने कमेंट्री के दौरान वेस्टइंडीज के इस महान दिग्गज ने कोहली के बारे में कहा है कि जब मैं कोहली से टेस्ट मैच से पहले मिलने गया तो मुझे ये जानकर बेहद ही अचरज लगा कि विराट मेरे समीप आकर मुझसे मेरा आशीर्वाद मांग रहे थे। कोहली के ऐसा कहते ही मैं बिल्कुल आश्चर्य में पड़ गया। मुझे बड़ा हैरानी हुई कि इतने बड़े खिलाड़ी को मेरे आशीर्वाद की क्या जरूरत आन पड़ी। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई