कोहली ने कैरेबियन किंग को भी किया आश्चर्यचकित
23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाकर इतचिहास लिख दिया। इतना ही नहीं कोहली भारत के तरफ से कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर
23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाकर इतचिहास लिख दिया। इतना ही नहीं कोहली भारत के तरफ से कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दोहरा शतक बनानें के बाद भी कोहली धोनी के रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए
कोहली के शानदार पारी को देखकर कैरिबियन किंग विवियन रिजर्ड्सन ने कोहली के बारे में कहा कि ” क्रिकेट में कहा जाता है कि बल्लेबाजों का फॉर्म अस्थायी होता है पर बल्लेबाजों के पास उनका क्लास हमेशा स्थायी रूप से रहता है, लेकिन यदि कोहली के जैसा क्लास किसी के पास हो तो मुझे लगता है कि फॉर्म भी स्थायी होता है।“
Trending
इसके अलावा अपने कमेंट्री के दौरान वेस्टइंडीज के इस महान दिग्गज ने कोहली के बारे में कहा है कि जब मैं कोहली से टेस्ट मैच से पहले मिलने गया तो मुझे ये जानकर बेहद ही अचरज लगा कि विराट मेरे समीप आकर मुझसे मेरा आशीर्वाद मांग रहे थे। कोहली के ऐसा कहते ही मैं बिल्कुल आश्चर्य में पड़ गया। मुझे बड़ा हैरानी हुई कि इतने बड़े खिलाड़ी को मेरे आशीर्वाद की क्या जरूरत आन पड़ी। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
कोहली का यही अंदाज आज उन्हें महान बल्लेबाजों की सूची में खड़ा करता हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से सचिन अपने करियर में पूरी तरह से विन्रम थे उसी तरह कोहली भी सचिन की तरह ही नजर आ रहे हैं। यह एक महान खिलाड़ी की निशानी है.. आपको बता दें कि कोहली भारत के ऐसे अकेले कप्तान बल्लेबाज बन गए हैं जो विदेशी धरती पर दोहरा शतक जमाए हो। इससे पहले कोहली ने 147 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2015 में सिडनी के मैदान पर बनाए थे।
आपको याद दिला दे कि एक बार अपने बयान में रिचर्ड्स ने कहा था कि कोहली उनके अपनी याद दिलाते हैं।
विशाल भगत PIC_ Twitter