Advertisement

OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया

11 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम मजबूत स्थिती में है। भारत की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम पर 258 रन की लीड बना ली है। UNBREAKABLE: गौतम

Advertisement
कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया
कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 11, 2016 • 12:11 AM

11 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम मजबूत स्थिती में है। भारत की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम पर 258 रन की लीड बना ली है। UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 11, 2016 • 12:11 AM

एक तरफ जहां कोहली अपनी टीम के परफॉर्मेंस से काफी खुश है तो वहीं इसी टेस्ट मैच के दौरान कोहली के संबंध में एक ऐसी घटना घटी जिससे क्रिकेट फैन्स अचंभित रह गए।

Trending

हुआ यूं कि जिस वक्त भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय स्टेडियम के दर्शकर दिर्घा में बैठे एक आदमी पर कैमरा मैन का फोकस चला गया। दरअसल जिस आदमी पर कैमरामैन ने फोकस किया था वो शक्स हुबहू कोहली की तरह ही दिखता था।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

जैसे ही सभी की नजर कोहली के हमशक्ल पर गई वैसे ही वहां मौजूद हर एक फैन हैरान रह गए।

जैसे ही कैमरा मैन ने इस दूसरे कोहली पर नजर बनाए रखा वैसे ही कई दर्शक इस हमशक्ल के पास आकर उनका ऑटोग्राफ मांगने लगे जिससे वहां स्टेडियम में काफी लोग एक ही जगह एकत्रित हो गई। सुरक्षा के लिहाज को देखते हुए वहां के प्रशासन ने कोहली के इस जबरा फैन को स्टेडियम से बाहर निकलना पड़ा।

झटका: गौतम गंभीर हुए चोटिल, टेस्ट करियर दांव पर

आपको बता दें कि इस कोहली के हमशक्ल का नाम प्रिंस है जो कोहली के सबसे बड़े फैन है औऱ उनके जैसा स्टाइल अपनाकर हुबहू कोहली लगते हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement