कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया ()
11 अक्टूबर, इंदौर(CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम मजबूत स्थिती में है। भारत की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम पर 258 रन की लीड बना ली है। UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है
एक तरफ जहां कोहली अपनी टीम के परफॉर्मेंस से काफी खुश है तो वहीं इसी टेस्ट मैच के दौरान कोहली के संबंध में एक ऐसी घटना घटी जिससे क्रिकेट फैन्स अचंभित रह गए।
हुआ यूं कि जिस वक्त भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय स्टेडियम के दर्शकर दिर्घा में बैठे एक आदमी पर कैमरा मैन का फोकस चला गया। दरअसल जिस आदमी पर कैमरामैन ने फोकस किया था वो शक्स हुबहू कोहली की तरह ही दिखता था।