कोहली ने कप्तान के तौर पर रचा विराट रिकॉर्ड, बल्लेबाजी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
22 जनवरी,कोलकाता (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में हुए तीसरे वन डे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली कप्तान के तौर वन डे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन
22 जनवरी,कोलकाता (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में हुए तीसरे वन डे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली कप्तान के तौर वन डे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए गए हैं। कप्चान के तौर पर अपनी 17वीं पारी में उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है। टी- 20 क्रिकेट में गौतम गंभीर की वापसी
डी विलियर्स ने 18 पारियों में यह कारनामा किया था। उनके बाद इस लिस्ट में केन विलियमसन (20 पारी), एलियेस्टर कुक (21 पारी), और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (22 पारी) का नाम शामिल हैं। 4 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी के पद से हटने के बाद कोहली को लिमिटेड ओवर टीम की कमान सौंपी गई। लाइव स्कोर
Trending
वह अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। मौजूदा समय में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर का काबिज हैं। इसके अलावा टी-20 रैकिंग में नंबर दो पर और वन डे रैकिंग में तीसरे पायेदान पर काबिज है।