विराट कोहली बने ICC वन डे टीम के कप्तान, रोहित और जडेजा को भी मिली जगह ()
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को अपने वन डे टीम ऑफ द ईयर का एलान किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी वन डे की कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय टेस्ट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को दी है। इसके अलावा टीम इंडिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी वन डे टीम 2016 में सबसे ज्यादा चार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई और तीन भारतीय खिलाड़ी को जगह दी गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में हैं।