VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
3 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सभी जानते हैं कि धोनी दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा अपने तेजी से सभी को चकित कर देते हैं। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान धोनी की विकेटकीपिंग
3 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सभी जानते हैं कि धोनी दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर के अलावा अपने तेजी से सभी को चकित कर देते हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
धोनी की विकेटकीपिंग ऐसी है कि आप मोहित हो जाते हैं। अपनी विकेटकीपिंग के दौरान धोनी कई तरह के करतब दिखाते हैं जो समकालिन विकेटकीपर नहीं दिखा पाते हैं।
Trending
लेकिन मीडिया में एक ऐसी खबर आई है जिससे धोनी के फैन्स को थोड़ा झटका लग सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन है बेस्ट ?
हुआ ये है कि साल 2015 के रणजी क्रिकेट में पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच मैच के दौरान आंध्र प्रदेश के तरफ से विकेटकीपिंग कर रहे कोना श्रीकर भारत ने पंजाब के बल्लेबाज जीवनज्योत सिंह को इस कदर स्टंप आउट किया था जिसको देखकर हर कोई ये कहने लगा था कि आने वाले समय में कोना धोनी की भरपाई अपने अंदाज में करने वाले हैं।
यहां देखिए जब कोना ने दिखाया था धोनी जैसा करतब
Watch the Mahi magic on loop #INDvNZ https://t.co/btMoJF0xC3
— BCCI (@BCCI) October 26, 2016
Watch Andhra keeper @KonaBharat effect an amazing stumping of Punjab's Jiwanjot Singh. @ranjiscores @BCCIdomestic pic.twitter.com/PypDP1kAg9
— Circle of Cricket (@circleofcricket) November 21, 2015
हालांकि इस समय साहा ने धोनी की जगह भर चुके हैं लेकिन कोना के इस वीडियो को देखकर धोनी की सुपरमैन स्किल की भरपाई तो सिरेफ कोना ही आजतक कर पाए हैं।
खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
उम्मीद है कि आने वाले समय में कोना एक दिन भारतीय टीम के लिए भी जरूर खेलेगें। श्रीकर कोना इस समय केवल 23 साल के हैं ऐसे मे क्रिकेट फैन्स ऐसी उम्मीद जरूर कर सकते हैं।