Images for Watch video Virat Kohli dances Ar Rahman premier futsal anthem lounch ()
8 जुलाई, कोलकाता (CRICKETNMORE) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली यूं तो इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गए हैं लेकिन भारत में कोहली का एक नया अंदाज एक बार फिर से क्रिकेट फैन्स के सामने है। इस बार कोहली ए आर रहमान के धून पर कोहली इस वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
कोहली और रहमान का यह वीडियो ‘प्रीमियर फुटसाल लीग” के आयोजन के लिए तैयार किया है जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से भारत में होने जा रहा है।
ए आर रहमान ने प्रीमियर फुटसाल लीग ये एंथम तैयार किया है जिसके बोल है “ नाम है फुटसाल”। कोहली पहली बार ऐसा कारनामा कर रहे हैं उन्होंने इस एंथम में अपनी आवाज भी दी है जिससे दर्शकों के बीच यह वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली को प्रीमियर फुटसाल लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।