11जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में चाहे भारत ए की हार हो गई हो लेकिन क्रिकेट फैन्स धोनी को आखिरी बार कप्तानी करते देख काफी इमोशनल हो गए। धोनी ने आखिरी मैच धमाकेदार 68 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी की कप्तानी वाले आखिरी मैच में युवराज सिंह ने भी कमाल किया और 56 रन बनाए ।मैच के बाद युवराज ने अपने सोशल अकाउंट इस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक वीडियों पोस्ट की है जिसमें युवी ने धोनी की कप्तानी में खेलने का अपना अनुभव साझा किया है। वनडे सीरीज से पहले टीम भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरी खबर, पिता जी की तबीयत बिगड़ी
इसके अलावा धोनी ने युवराज के साथ अपनी जोड़ी का सबसे यादगार पल वर्ल्ड टी- 20 साल 2007 में 6 गेंद पर 6 छक्के का भी जिक्र किया। धोनी ने बताया कि मेरे कप्तानी में युवी के द्वारा जमाया गया 6 गेंद पर 6 छक्का मेरे कप्तानी करियर का सबस खुशनूमा पल में से एक हैं। आगे क्लिक करके देखें युवी और धोनी का एक साथ वाला वीडियो