युसूफ पठान ने ऐसा कर रचा इतिहास, बने पहले खिलाड़ी ()
11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऑलराउंडर खिलाडी युसूफ पठान को हांग-कांग में होने वाले टी 20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दे दी है। यह पहली दफा होगा जब किसी भारतीय को विदेशी टी- 20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई ने इजाजत दी है।
हांग-कांग में होने वाले टी20 ब्लिट्ज की टीम केंटन के लिए युसूफ पठान खेलते नजर आएगें। एबी डिविलियर्स सहित कई दिग्गज खिलाड़ी होगें आईपीएल 2017 से बाहर