टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट ()
6 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी- 20 सीरीज में युवराज सिंह ने वापसी कर ली है। युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी के साथ ही क्रिकेट फैन्स काफी खुश है। ट्वीटर पर युवराज सिंह की वापसी का जानदार जश्न बन रहा है। OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..
हर एक क्रिकेट फैन्स युवराज की वापसी को लेकर अपने ट्वीटर पर युवी के लिए मैसेज लिखा जा रहा है। युवी के अलावा सुरेश रैना की टी- 20 में वापसी हुई है। कप्तानी छोड़ने से पहले धोनी ने इन युवा खिलाड़ियों के साथ करी थी ये खास बातें..
आगे देखिए युवराज ने क्या ट्वीट किया -
