13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) जब से धोनी ने भारत के लिए कप्तानी करना शुरु किया और भारत को वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दिलाया है तब से इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि धोनी और गांगुली में बेहतर कप्तान कौन है। कई क्रिकेट प्रेमी धोनी को गांगुली से अच्छा मानते हैं तो कईयों का कहना है कि गांगुली ने भारत के लिए कप्तानी उस वक्त की जब भारत की टीम मैच फीक्सिंग से लकेर कई तरह की मुसीबत के बीच फंसी पड़ी थी। न्यूजीलैंड टीम ने चली शब्दों की रणनीति, सीरीज शुरू होने से पहले दिया ये बड़ा बयान
लेकिन भारत के संकट मोचन रहे युवराज सिंह ने अपनी बात कहकर इस बहस पर तोड़ी चुप्पी जरूर लगाई है। युवराज सिंह का कहना है कि धोनी और गांगुली में बेहतर कप्तान “प्रिंस ऑफ कोलकाता” थे। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने पर गांगुली बिफरे
युवराज सिंह जिन्होंने गांगुली के कप्तान रहते भारतीय क्रिकेट टीम डेब्यू की थी और धोनी की कप्तानी में जब भारत की टीम साल 2007 में वर्ल्ड टी- 20 और साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी तो युवराज सिंह टीम का हिस्सा थे। टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया "गंभीर" चुनौती