युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा ()
18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बिग बॉस सीजन 10 का आगाज हो गया है। सभी जानते हैं कि इसमें जो कोई भी प्रतिभागी शामिल होते हैं उनके लाइफ में कुछ ना कुछ विवाद जुड़ा हो।
OMG: बल्लेबाजी में धोनी का फॉर्म खराब, टीम से बाहर हो सकते हैं
बिग बॉस के सीजन 10 में युवराज सिंह की भाभी भी हिस्सा ले रही हैं। अकांक्षा जो अब युवराज सिंह के भाई जोरावर के साथ नहीं रहती हैं उन्होंने इस शो में जाने से पहले सलमान खान के सामने युवराज सिंह की मां की बुराई की थी।
BREAKING: ऐसा कर कोहली ने बताया, जल्द लेगें धोनी की जगह
इस मामले में युवराज की मां शबनम ने बयान दिया है। शबनम ने कहा है कि साल 2014 में जोरावर सिंह की शादी अकांक्षा से हुई थी लेकिन आपस में मतभेद होने के कारण शादी केवल 4 माह तक ही चल पाई थी।