Advertisement

सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु

1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के शानदार बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने अपने करियर में कमाल का खेल दिखाने का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिया है। रोहित शर्मा का 264 रन के रिकॉर्ड

Advertisement
सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना
सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2016 • 09:49 PM

1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के शानदार बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने अपने करियर में कमाल का खेल दिखाने का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिया है। रोहित शर्मा का 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2016 • 09:49 PM

एक अंग्रेजी अखबार में युवराज सिंह ने इसका खुलासा किया है। युवराज ने गांगुली के बारे में कहा है कि दादा ने मुझे मेरे करियर में पूरा सहयोग दिया है। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता तो दादा हमेंशा मुझसे कहते कि तुम अपना नैचूरल गेम खेलो और पूरे ओवर कर खेलना। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा

Trending

इसके अलावा युवराज ने अपने करयिर की तीन सबसे बेहतरीन पारी का खुलासा करते हुए बताया है कि साल 2003 का नेटवेस्ट फाइनल मैच, साल 2007 में 20 ट्वेंटी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड  और 2011 वर्ल्ड कप  के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

युवराज ने इस साक्षात्कार में आगे ये भी कहा है कि एक अच्छे बल्लेबाज के पास कुशल तकनीक होना बेहद ही जरूरी है। वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में ही आपको आपकी बल्लेबाजी की सही तकनीक का पता चलता है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

इसके अलावा टी- 20 क्रिकेट के बारे में युवराज ने कहा कि छोटे फॉर्मेट में आपको कुछ सोचने का समय नहीं होता है बस आप मैदान पर जाकर रन बटोरने की कोशिश करते हैं। यहां एक पल में आप मैच हार जाते हैं तो दूसरे ही पल आप मैच जीत भी सकते हैं, जो टी- 20 जैसे क्रिकेट को रोमांचक बनाता है। 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार

गौरतलब है कि युवराज सिंह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इन दिनों युवी घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। युवराज को भरोसा है कि जल्द ही वो भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर वापसी करेंगे।

Advertisement

TAGS
Advertisement