अफगानिस्तान कल करेगा अभियान की शुरुआत, पहला मैच पाकिस्तान से

Updated: Sat, Feb 07 2015 23:42 IST

फतुल्लाह /नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उभरती हुए टीम अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत कल गत चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद अफगानिस्तान को एशिया कप में खेलने का मौका दिया गया है। अफगानिस्तान की नजरें अब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने पर टिकी है।

अफगानिस्तान की टीम में लोगों की काफी दिलचस्पी है लेकिन इस टीम के टूर्नामेंट में काफी आगे तक जाने की संभावना कम है क्योंकि उसने टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ अब तक सिर्फ दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उसे पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया दोनों के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

टीम को अधिकांश मौके 2012 से मिले और अब देखना होगा कि इस टीम ने कितनी प्रगति की है। एशिया कप में हालांकि जो चीज अफगानिस्तान के पक्ष में है वह यह है कि उसके खिलाड़ियों को स्थानीय हालात की काफी अच्छी जानकारी है क्योंकि उसकी मौजूदा टीम के आठ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के विभिन्न घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव है जिसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें