इंदौर में हो सकते हैं आईपीएल-7 के कुछ मैच

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

इंदौर, 21 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश के क्रिकेट-प्रेमियों के लिए यह खुशखबरी ही है कि 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन-7 के कुछ मैच प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में खेले जा सकते हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीएल-7 के मुकाबलों के आयोजन की संभावनाएं तलाश रहा है। यह जानकारी एमपीसीए के सचिव नरेंद्र मेनन ने दी है।

श्री मेनन से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने तीन मई से 14 मई के बीच 26 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इंदौर के होलकर स्टेडियम की संभावनाएं तलाशने के लिए एमपीसीए से संपर्क किया है। वहीं, एमपीसीए ने भी बीसीसीआई के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। श्री मेनन का कहना है कि हम इस अवधि में इन मैचों की मेजबानी को तैयार हैं। एमपीसीए के पदाधिकारियों ने होलकर स्टेडियम में मई के दौरान आईपीएल मैचों के आयोजन की संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस के आला अफसरों से मुलाकत की है।

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने एमपीसीए प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि अगर मई में स्थानीय होलकर स्टेडियम में आईपीएल सीजन-7 के मुकाबले खेले जाते हैं, तो विभाग इन मैचों के दौरान पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था के इंतजाम करने को तैयार है। अगर बीसीसीआई ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीएल के मैच आयोजित किए, तो यह प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शानदार मौका होगा।

गौरतलब है कि 26 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीलए सीजन-4 के दो मैच खेले जा चुके हैं। 16 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के सीजन-7 का पहला मुकाबला अबुधाबी में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। संभव है कि तीन मई से 14 मई के बीच इंदौर में आईपीएल के मैच देखने का मौका प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को फिर मिले।

हिन्दुस्थान समाचार /मयंक/ मुकेश

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें