एशिया कप सभी टीमों के लिये कठिन चुनौती-अकरम

Updated: Wed, Jan 14 2015 12:19 IST

लाहौर/नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.) । पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम ने आज कहा कि बांग्लादेश में होने वाला एशिया कप सभी टीमों के लिये कठिन चुनौती है और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर किसी को कमतर नहीं आंका जा सकता। पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो साल का करार दिया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में सिर्फ भारत ही कठिन प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सभी टीमों के लिये यह कठिन टूर्नामेंट होगा क्योंकि बल्लेबाजों की मददगार पिच पर अफगानिस्तान भी कठिन चुनौती होगा। कहा कि एशिया कप में कोई भी टीम जीत सकती है और किसी को हलके में नहीं लिया जा सकता। भारत के खिलाफ मैच अहम होगा लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास धारदार गेंदबाजी आक्रमण है जो उन पर अंकुश लगा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें