खराब फिल्डिंग पर पुजारा ने साथी खिलाडियों का किया बचाव
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों की खराब फिल्डिंग का बचाव करते हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि दौरे के ज्यादातर हिस्से में उनका क्षेत्ररक्षण ‘शानदार’ रहा है। बेसिन रिजर्व में दो दिन दबदबे भरा प्रदर्शन करने वाली मेहमान टीम का आज मैदान पर कठिन दिन रहा क्योंकि पिच सपाट हो गयी है और न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 252 रन बना लिये और भारत की पहली पारी की बढ़त खत्म कर दी।
अंतिम सत्र में भारत को विकेट नहीं मिले और उनके खिलाड़ियों ने कैच लपकने के मौके भी गंवा दिये, विशेषकर शतकवीर ब्रैंडन मैकुलम का, जिन्हें दो जीवनदान मिले। इससे ही मैच ने अंतर पैदा कर दिया, जो मैच आज खत्म हो सकता था अब वह चौथे दिन तक चला गया।
पुजारा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साथियों का बचाव करते हुए कहा कि अगर आप दोनों टेस्ट मैचों को देखोगे तो हमने कई अच्छे कैच लपके हैं। इसी दौरे पर नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी, भारतीय क्षेत्ररक्षण शानदार रहा है। हमने कई रन आउट किये हैं और कई अच्छे कैच लपके हैं। इस बीच आपसे एक–दो कैच छूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी तक शानदार मैच रहा है। लेकिन हम अब भी अच्छी स्थिति में हैं। अगर हम सोमवार सुबह तेजी से एक दो विकेट लेते हैं तो काफी समय रहेगा। हम चीजों से खुश हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील