IND vs ENG : जोफ्रा आर्चर को फिर करना पड़ेगा इंतजार! इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान

Updated: Mon, Jun 30 2025 19:54 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वही टीम उतारने का फैसला लिया है, जो हेडिंग्ले में खेली थी। सबकी नजरें जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर थीं, लेकिन जोफ्रा आर्चर को अब भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए इंतज़ार करना होगा।  

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सबसे बड़ी चर्चा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर थी, जिन्होंने हाल ही में ससेक्स के लिए 18 ओवर फेंककर अपनी फिटनेस का सबूत दिया था। माना जा रहा था कि वह जोश टंग की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल रिस्क लेने से परहेज़ किया है और विनिंग इलेवन पर ही भरोसा जताया है। 

इतना ही नहीं, सोमवार को जोफ्रा आर्चर नेट्स पर भी नज़र नहीं आए। ECB ने बताया है कि वो एक फैमिली इमरजेंसी के चलते ट्रेनिंग मिस कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को टीम से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें जोफ्रा ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।

अब जोश टंग को एक और मौका मिला है खुद को साबित करने का। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से 5 विकेट से जीता था, जिसमें कई बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा था। टॉप ऑर्डर में बेन डकेट और ओली पोप ने शतक लगाए, जबकि जो रूट, हैरी ब्रूक और ज़ैक क्रॉली ने अर्धशतक जड़े। कप्तान बेन स्टोक्स हालांकि बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे।

गेंदबाज़ी विभाग को लेकर इंग्लैंड के पास थोड़ी चिंता जरूर होगी। क्रिस वोक्स जैसे अनुभवी गेंदबाज़ को सिर्फ एक विकेट मिला, जबकि स्पिनर शोएब बशीर काफी रन लुटा बैठे थे। हालांकि, एजबेस्टन की पिच स्पिनरों को थोड़ी मदद दे सकती है। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है और अगर वे एजबेस्टन टेस्ट भी जीत लेते हैं तो सीरीज में मजबूत बढ़त बना लेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के खिलाफ 2nd टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें