धोनी के चैरिटेबल फाउंडेशन और रिति स्पोर्ट्स ने किया पेप्सी ट्रॉफी का आयोजन

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:23 IST

देहरादून/नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.) । प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मंच प्रदान करने के लिए काम करने वाली भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चैरिटेबल फाउंडेशन और रिति स्पोर्ट्स ने बुधवार को यहां पेप्सी ट्रॉफी का आयोजन किया।

धोनी का यह चैरिटेबल फाउंडेशन शहर के टायर टू और टायर थ्री के युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है। इस तरह के युवाओं को फाउंडेशन में तैयार किया जाता है। धोनी और रिति स्पोर्ट्स के सौजन्य से कराई जा रही पेप्सी ट्रॉफी में 40 ओवर के मैच कराये जाएंगे जिसमें क्रिकेट एंडिया अकैडमी, अभिमन्यू क्रिकेट अकैडमी, राव क्रिकेट अकैडमी, दून कम्बाइन्ड इलेवन, पेट्रोलियन यूनिवर्सिटि और तनुषा क्रिकेट अकैडमी सहित स्थानीय आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूण पांडे ने कहा कि हम इस वर्ष हर महीने दो टूर्नामेंट करायेंगे। हमारा उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढूंढना है। इससे पहले यह टूर्नामेंट वाराणसी, जमशेदपुर, धनबाद, इलाहाबाद और लखनऊ में भी कराया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें