न्यूजीलैंड की टीम अब भी सुरक्षित नहीं- बाब कार्टर

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और बीजे वाटलिंग की शानदार बल्लेबाजी से खुश न्यूजीलैंड के सहायक कोच बाब कार्टर ने आज कहा कि इन दोनों के बीच शानदार साझेदारी से घरेलू टीम को मैच में बने रहने की कड़ी चुनौती से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड की टीम अब भी सुरक्षित नहीं है लेकिन वे भारत की पहली पारी में 246 रन की बढ़त को समाप्त करने में सफल रहे और उन्होंने छह रन की मामूली बढ़त भी बना ली है।

कार्टर ने मैकुलम (नाबाद 114) और वाटलिंग (नाबाद 52) के तीसरे दिन प्रदर्शन की तारीफ की, जिससे इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 158 रन की नाबाद साझेदारी कर ली। कार्टर ने कहा कि पहले घंटे के बाद, टीम में माहौल अच्छा नहीं था। लेकिन बीजे और कप्तान के बीच भागीदारी से हमें कल तक खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अहम चीज एक साझेदारी बनाना थी। हम सुबह सचमुच जूझ रहे थे। आज हमारे लिये यह कठिन परीक्षा थी और सोमवार को भी ऐसा ही होगा। हमारे बल्लेबाजी के लिये परीक्षा की घड़ी होगी कि वे बोर्ड पर कुछ रन बना सकते हैं या नहीं ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें